रांचीः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिनों के लिए संथाल दौरे पर हैं। आज उन्होंने मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया। साथ ही डमरूहाट, सुंदरपहाड़ी, गोड्डा में नियुक्ति पत्रों का वितरण, योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया ।
कल बरहेट में रहेंगे
प्लांट के उद्घाटन के बाद सीएम हेमंत सोरेन सर्किट हाउस में जिला परिषद से चुने गए नवनिर्वाचित सदस्यों से मुलाकात कर लोगों का हौसला बढ़ाएंगे। शाम को लगभग 5:00 बजे पंचकठिया स्थित बाबूपुर दूध प्लांट से संबंधित बीएमसी का उद्घाटन करेंगे और रात्रि विश्राम अपने आवास पतना प्रखंड में करेंगे। उसके बाद सड़क मार्ग होते हुए 30 जून हुल दिवस के अवसर पर पंचकठिया बरहेट पहुंचेंगे। यहां मशाल जुलूस में शामिल होकर सिदो कान्हू के जन्म स्थली भोगनाडीह पहुंचेंगे। जहां पहले से तय सरकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे.।30 जून को दोपहर के 2:00 बजे हेलीपैड से गुर्मी पहाड़ हेलीपैड पहुंचेंगे जहां सीएम फॉसिल पार्क का उद्घाटन करेंगे।